पटवारी संघ ने एसडीएम ढीमरखेड़ा को सौंपा ज्ञापन
कटनी

0

पटवारी संघ ने एसडीएम ढीमरखेड़ा को सौंपा ज्ञापन
कटनी

रिपोर्टर : गजराज सिंह ठाकुर

उमरियापान l सोमवार 13 मार्च को अनुविभाग ढीमरखेड़ा में पटवारी संघ द्वारा जिला कटनी की तहसील बहोरीबंद में सीएम हेल्पलाइन के संबंध में बिना पटवारी का पक्ष सुने एक पक्षीय कार्यवाही कर पटवारी आकांक्षा शुक्ला को निलंबित करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया । संलग्न ज्ञापन अनुसार निराकरण हेतु मध्यप्रदेश पटवारी संघ, जिला कटनी दिनांक 15 मार्च 2023 तक आदेश की प्रतीक्षा में आशान्वित रहेगा।
मांगे पूरी न होने की स्थिति में मध्यप्रदेश पटवारी संघ कटनी दिनांक 16 मार्च 2023 एवं दिनांक 17 मार्च 2023 को प्रांतीय मार्गदर्शन तथा जिले के पटवारियों सहित मध्यप्रदेश पटवारी संघ, जिला कटनी के समस्त पटवारी सामूहिक अवकाश में रह कर विरोध दर्ज करवाते हुए उक्त बिंदुओ पर निर्णय हेतु आशान्वित रहेंगे।उसके बाद भी कोई निर्णय नहीं आने की स्थिति में दिनांक 20 मार्च 2023 सोमवार से आकांक्षा शुक्ला पटवारी के बहाली होने एवम पूर्व में दिए गए ज्ञापन में उल्लेखित समस्याओं के निराकरण होने तक समस्त पटवारी उक्त दिनाक तक मांग पूरी न होने की स्थिति में बस्ता रख कर सम्पूर्ण जिला अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल में जाने के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी ।
इस मौके पर तहसील ढीमरखेड़ा के सभी पटवारी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *