#patna#जदयु पिछड़े, अति- पिछड़े के सहारे दिल्ली फतह की तैयारी

लोकसभा का चुनाव ज्यों – ज्यों नजदीक आ रहा है। त्यों-त्यों पार्टीयों के पैतरें बदल रहे हैं। हर पार्टी ने अपनी ताकत झोंकना शुरू कर दी है। इसी के तहत जदयू ने पिछड़ा अति पिछड़ा का मुद्दा उठा कर के केंद्र पर जाने का प्रयास किया है। इसे लेकर के आज जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने केंद्र सरकार पर और नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कडी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है। नीरज ने केंद्र केंद्र की भाजपा सरकार से पूछा है कि जो अंग्रेज के दलाल थें , “सावरकर” उसकी पूजा करते हैं और अति पिछड़ा में जन्म लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न नहीं देते हैं ? उन्होंने मोदी सरकार को शिक्षा विरोधी भी कहा है । नीरज ने कहा है कि पीएम एसएससी योजना के नाम पर पिछड़ा, अति- पिछड़ा की छात्रवृत्ति 1 से 8 तक बंद करके केंद्र की भाजपा सरकार यह साबित कर दी है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछड़ा अति पिछड़ा विरोधी है । इस तरह करके उन्होंने पिछडा, अति -पिछड़ा के अधिकार का हकमरी किया है । उन्होंने फिर कहा कि , जातिगत जनगणना पूरे देश में नहीं करवा करके भी केंद्र सरकार ने यहां के लोगों के हकमरी की है , जो यह संविधान विरोधी है, जिसका हम लोग विरोध करते रहेंगे और नहीं मिलने पर दिल्ली से उन्हें उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार के इन मुद्दों पर नारा भी लगायें। इसे लेकर के वे कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम के तहत सघन जनसंपर्क एवं पर्चा वितरण कार्यक्रम पटना के दीघा विधानसभा के दीघा पाटली टोला, बिंद टोली एवं अन्य अति पिछड़े समाज के टोलों मे किया। इस कार्यक्रम में जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार के अलावे बिहार विधान परिषद के सदस्य रविंद्र सिंह , बंटी कुमार चंद्रवंशी, शिव शंकर निषाद, संतोष कुशवाहा , पटना महानगर अति पिछड़ा प्रकोष्ट के अध्यक्ष सुनील चंद्रवंशी , अवधेश चंद्रवंशी,नरेंद्र चंद्रवंशी, शत्रुघ्न पासवान मुन्ना चौधरी रवि ज्योति बिल्लू , श्रवण चंद्रवंशी, मनोज रविदास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए। *देखने वाली बात यह होगी कि, जदयू का यह पिछड़ा ,अति पिछड़ा की राजनीति जो दिल्ली फतह की तैयारी है यह कहां तक रंग लाती है ? बिहार के पटना से चाणक्य न्यूज़ इंडिया के लिए ब्यूरो प्रमुख अतीश दीपंकर की खास रिपोर्ट