अयोध्या: सीएचसी पहुंचने से पहले ही मरीजों को मिल रहे जख्म, गड्ढायुक्त सड़कें व जलभराव की समस्या जूझ रहे लोग

हालांकि सीएचसी प्रशासन का कहना है कि सड़क की स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। आलम यह है कि प्रतिदिन रास्ते में लोगों के गिरने व चोटहिल होने के कारण सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल से 500 मीटर पहले ही अपने वाहन खड़ा पर पैदल जाना बेहतर समझ रहे हैं। जब अस्पताल पहुंचने में स्वास्थ्य कर्मियों को दुश्वारिया उठानी पड़ रही हैं तो मरीजों व तीमारदारों की दर्द का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अबसार अली अंसारी ने बताया मार्ग को लेकर सभी को परेशानी हो रही है। इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। आश्वासन के अलावा अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।