छतरपुर लवकुशनगर से बाँदा जा रही यात्री बस पलटी, बचाव कार्य जारी
छतरपुर जिले के गौरिहार थाना अंतर्गत ग्राम चंद्रपुरा ओर मटौंध के बीच यात्री बस पलटी। जानकारी के अनुसार महोबा से लवकुशनगर होते हुए बाँदा जा रही राजाराम रणधीर सिंह कंपनी की बस पलट गई है । जिसमे अनेको यात्री अंदर फसे हुए बताया जा रहा है इनमे से 3 की हालत गंभीर है ।
छतरपुर जिले में प्रतिदिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है जिसमे प्रतिदिन कही न कही राहगीर और यात्री मोत को गला लगा रहे है इसमें कही न कही ट्रैफिक व्यवस्था और सड़को पर अतिक्रमण तथा दुर्दशा जिम्मेदार है जिस रोड पर बस पलटी उस रोड की हालत वहा से निकलने वाले बालू और गिट्टी के ट्रकों ने बहुत ही दयनीय कर दी है क्योंकि उसी रास्ते से अवेध बालू उत्तरप्रदेश भेजी जाती है फिर भी प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर पाता न ही बसों की पूर्ण जांच की जाती है ताकि यात्रियों को सुरक्षित किया जा सके