मेहगांव मे परशुराम जयंती चल समरोह 22/4/2022को
एंकर परशुराम सभा के स्मानीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंबल संभाग विष्णु शर्मा ने बताया कि मेहगांव विधानसभा में 22/4/ 2022 को परशुराम जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी एवं विशाल रैली यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा इसके लिए मेहगांव एसडीएम द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है यह रैली मेहगांव के मुख्य मार्गों से होती हुई बाजार एवंगलियों की गलियों से गुजरेगी परशुराम सवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा जी ने बताया यात्रा सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ की जाएगी वन खंडेश्वर महादेव मंदिर से इसका समापन खोटी हनुमान मंदिर मैं मेहगांव में होगा