दमोह शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में “परीक्षा पे चर्चा 2023″कार्यक्रम एवं परीक्षा उत्सव थीम की प्रदर्शिनी का आयोजन

दमोह शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में “परीक्षा पे चर्चा 2023” कार्यक्रम एवं परीक्षा उत्सव थीम की प्रदर्शिनी का आयोजन हुआ जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शील्ड मेडल और प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया एवं माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा परीक्षा पे चर्चा 2023 के कार्यक्रम का प्रसारण किया गया जिसमें दमोह सांसद एवं केंद्रीय मंत्री माननीय श्री प्रहलाद पटेल सर, कलेक्टर श्री एस. कृष्ण चैतन्य, श्री नरेंद्र बजाज सांसद प्रतिनिधि जिला शिक्षाधिकारी श्री एस. के. मिश्रा, एस. डी. एम एम. सर विद्यालय प्राचार्य श्री एस. एल. अहिरवार, श्री आर. पी. आदि की समस्त छात्रों के बीच उपस्थिति रही। यहां यह भव्य प्रसारण 2 LED लगाकर किया गया। छात्रों ने परीक्षा संबंधी अपनी समस्याओं के समाधान प्राप्त किए। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना, वेद मंत्रों के साथ हुआ सांसद महोदय ने छात्रों को जीवन जीने की कला व तनाव प्रबंधन की तकनीक बताई। एन. सी. सी. ऑफिसर श्री राकेश राजपूत, स्काउट ऑफिसर श्री जी. पी. पटेल, स्पोर्ट प्रभारी श्री गोविंद रैदास आदि के नेतृत्व में केडिट्स ने बैंड के साथ आगंतुकों की आगवानी की। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि एवं पुलिस बल के साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रदीप एवं आभार श्री शैलेन्द्र दुबे सर ने दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ
