#पन्ना#भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा आज पवई पहुंची

0

खबर पन्ना पवई सेअभी-अभी
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा आज पवई पहुंची, जहां सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला एवं गाजे बाजे के साथ किया स्वागत,
हम आपको बताते हैं कि भाजपा सरकार पिछले 18 सालों किए गए विकास कार्यो के एवज में जन आशीर्वाद लेने के लिए मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा में भ्रमण कर रही है, आज विकास यात्रा 14 में दिन पवई विधानसभा पहुंची जिमसे विधानसभा मे प्रवेश करते हीं सर्वप्रथम विधानसभा के ग्राम सुंगरहा में कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, एवं बाइक रैली निकाली गई, इसके बाद शाह नगर बस स्टैंड में दीप कलश के साथ फूलमाला ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया,वही विकास यात्रा के दौरान संजय नगायच जिंदाबाद एवं वीडी शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाए, बहीं ख़मतरा, टिकरिया मे भी कार्य कर्त्ताओ द्वारा स्वागत किया गया, पवई के बस स्टैंड के पास बने फुव्बारा के पास कार्यकर्त्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, इसके पश्चात् आम सभा को सम्बोधित किया गया. जिमसे सतना सांसद गणेश सिंह ने महिलाओ लाड़ली बहिना एवं किसानो को किसान सामान निधि से होने बाली मदद के बारे मे बताया , वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा भाजपा सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं एवं कांग्रेस के जमाने में बिजली नहीं मिलती थी और भाजपा के जमाने में24 घंटे बिजली मिलती है, बताया, आईऐ सुनते हैं बीडी शर्मा जी ने क्या कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *