पन्ना एसपी धर्मराज मीणा का पन्ना जिले में यातायात नशा मुक्ति एवं फरार अपराधियों की धरपकड़

पन्ना
पन्ना एसपी धर्मराज मीणा का पन्ना जिले में यातायात नशा मुक्ति एवं फरार अपराधियों की धरपकड़ संबंधित साक्षात्कार
पन्ना एसपी धर्मराज मीणा ने बताया जो भी इनामी बदमाश है बहुत दिनों से फरार हैं उनकी लिस्ट बनाई है और उनकी धरपकड़ जारी है साथ ही साथ हमने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात अभियान चलाया पन्ना एसपी ने बताया कि हमने लोगों को जागरूक किया है कि परिवहन करने के लिए उचित साधन है उनमें ही परिवहन करें ट्रैक्टर ट्राली में परिवहन ना करें ट्रक में परिवहन ना करें पन्ना में औद्योगिक क्षेत्र भी आ गए हैं फिर हमारी यातायात व्यवस्था सुचारू तरीके से चल रही है आगामी विधानसभा को ध्यान में रखते हुए किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो प्रशासन ने अवैध शराब अवैध खनन एवं ऐसे अपराधी जो समाज के लिए खतरनाक है उनकी धरपकड़ भी जारी है
पन्ना से संतराम पटेल की रिपोर्ट