पन्ना सिमरिया,ठेकेदार की लापरवाही के चलते युवक की गई जान

पन्ना सिमरिया
ठेकेदार की लापरवाही के चलते युवक की गई जान
सिमरिया थाने में हुई एफ आई आर दर्ज
सिमरिया पवई सड़क मार्ग का कार्य प्रगति पर
पुलिया में वेरीगेट ना होने के चलते बाइक आ नियंत्रण होकर पुलिया में अंदर गिर जाने के चलते युवक की दर्दनाक मौत
ग्रामीणों एवं परिजनों ने पुलिया पर किया चक्का जाम
चक्का जाम में पहुंची महिला कांग्रेस के नेता जीरा भाई पटेल
सिमरिया पुलिस द्वारा दी जा रही है समझाएं
परिजनों का कहना है कि ठेकेदार के ऊपर कारवाही की जाए
एसडीओपी पवई ने बताया कि न निर्माणाधीन पुलिया के ठेकेदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो गई है जो भी ठेकेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
सिमरिया से 1 किलोमीटर दूर पुलिया का निर्माण चल रहा है
सूरजपुरा का युवक रहने वाला
घर से युवक बाइक से मेला जा रहा था
रात 9:00 बजे डायल हंड्रेड की मदद से घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया लाया गया लेकिन सिर मे चोट आ जाने के कारण दर्दनाक मौत
सिमरिया थाने का मामला
बाइट एसडीओपी पवई
बाइट जीरा बाई कांग्रेस नेता
पन्ना से संतराम पटेल की रिपोर्ट