#panna #ग्रामीण बहनों ने मनाया रक्षा बंधन का त्योहार

गुनौर //…………..पूर्व विधायक एवम वर्तमान नव प्रत्याशित विधायक जी के भव्य स्वागत एवम पर्याप्त सहयोग व समर्थन स्वरूप बहनों ने अपने भाई अकांछी विधायक राजेश वर्मा जी को रक्षाबंधन का त्योहार मना कर उनकी दीर्घायु होने की कामना के साथ विजयी होने की कामना कर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एवम नव प्रत्याशित विधायक राजेश वर्मा जी के साथ श्री कांत त्रिपाठी ,महेंद्र पाल सिंह,ब्रजेंद्र खंपरिया,धर्मेंद्र तिवारी, रामनारायण दाहिया, बद्री पटेल , जगदीश पटेल , जी के साथ साथ काफी संख्या में ग्रामीणों का सहयोग प्राप्त हुआ