#panna #पुलिस ने भैंसो से भरे पिकअप को पकड़ा

पवई से
पुलिस ने भैंसो से भरे पिकअप को पकड़ा
शिकारपुरा धामू से लोड़ कर ले जा रहे थे पिकअप..
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा ,बुधवार की सुबह लगभग 5:00 बजे पवई पुलिस को मुखविर से सूचना मिली थी कि कटनी पन्ना मार्ग के धामू शिकारपुर से एक पिकअप वाहन में भैंसों को लोड़कर पवई की ओर आ रहा हैसूचना पर पुलिस ने माही ढाबा के पास घेराबंदी करते हुए पिकअप एमपी 34 एल 1594 को पकड़ा है
पिकअप बाहन में तीन भैंस भरी थी यह तीनों भैंस टिकरिया निवासी की बताई जा रही हैं
पुलिस ने पिकअप को अभी रक्षा में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है,चर्चाएं है कि पिकअप के आगे एक बोलेरो भी साथ चल रही थी जो मौके से फरार हो गई है ,कुछ दिनों पूर्व शिकारपुरा टिकरिया और आसपास के ग्रामों से कई भैंस गायब हुई थी पुलिस पकड़े गए पिकअप वालों से कड़ाई से पूछताछ करती है तो पूर्व में भैंसों की हुई चोरियों का राज खुल सकता है