पन्ना पवई
आशा, उषा आशा सहयोगियों ने मुख्यमंत्री के नाम बीएमओ को दिया ज्ञापनरैली निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन

पन्ना पवई
आशा, उषा आशा सहयोगियों ने मुख्यमंत्री के नाम बीएमओ को दिया ज्ञापनरैली निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन*
आशा, उषा एवं आशा सहयोगी संघ मध्यप्रदेश के आवाहन पर पवई विकासखंड अंतर्गत आशा उषा एवं आशा सहयोगी महिलाओं ने शुक्रवार को विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम एल चौधरी के कार्यालय पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में उन्होंने अपनी विभिन्न जायज मांगों के साथ वेतन वृद्धि की मांग की है,साथ ही वेतन वृद्धि न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की बात कही गई है | इसके साथ ही लगभग सैकड़ों आशा उषा एवं आशा सहयोगी महिलाओं ने नगर में रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया | बता दें कि बीते 16 वर्षों से प्रदेश में आशा उषा एवं आशा सहयोगियों के मानदेय में वृद्धि नहीं हुई है,वहीं दूसरे राज्यों में वेतन वृद्धि का लाभ मिल रहा है,स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आशा उषा एवं आशा सहयोगी महिलाओं ने सरकार के इस अन्याय पूर्ण रवैया पर रोष व्यक्त किया और सरकार से वेतन वृद्धि की मांग की है/ रैली एवं विरोध प्रदर्शन के वीडियो संलग्न है👇 चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी एवं प्रतीक चिन्ह समाचार पत्र पन्ना पवई से पं,ज्ञान प्रकाश तिवारी(बाबा) की रिपोर्ट