पन्ना जिला संगठन प्रभारी श्री जीवन पटेल जी का पटेल मोटर्स प्रतिष्ठान में हुआ भव्य स्वागत

नगर में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में पधारे संगठन जिला प्रभारी जीवन पटेल जी का नारी सम्मान कार्यक्रम को सफल बनाने एवं पार्टी कि संगठनात्मक रूप रेखा का अवलोकन करने हेतु नगर गुनौर में हुए प्रथम आगमन को लेकर पटेल मोटर्स(बजाज मोटर्स)के ऑनर करण पटेल जी ने पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत बंदन अभिनन्दन साथ ही बैठकर की पार्टी विषयक काफी चर्चाएं मुख्य रूप से कार्यक्रम का उद्देश्य नारी सम्मान योजना का क्रियान्वयन व संगठनात्मक सुचिता की वार्ता के उपरांत स्वल्पहार लिया गया तदपश्चात अगले गंतव्य के लिए रवना हुए