हाड़ा में ग्रेनेड मिलने से फैली दहशत
हाड़ा में ग्रेनेड मिलने से फैली दहशत ,
पुलिस दल पहुंचा मौके पर
बड़ी खबर इस वक्त की निकलकर सामने आ रही है कि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के अंतर्गत
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत हाड़ा में स्थित खँड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यलय के साथ लगते रास्ते के किनारे झाड़ियों में पड़ा एक ग्रेनेड स्थानीय लोगों ने देखा ,
जिसे देख जहां क्षेत्र में दहशत का माहौल बन आया तो वहीं पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई ।
जिस पर पुलिस दल की टीम भी थाना प्रभारी रजिंदर कुमार के नेतृत्ब में मौकास्थल पहुंची ब जांच पड़ताल करने पर को जुट गई ।
इस पर जानकारी देते हुए स्थानीय बार्ड के सदस्य मुनीश कुमार ने बताया राह चलते किसी व्यक्ति ने ग्रेनेड पड़ा हुआ देखा जिसके बारे में तुरन्त पँचायत प्रधान ब पुलिस को सूचित कर दिया गया ।
जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई है ।
अब ग्रेनेड जिंदा है या मरा हुआ इसका जांच करने पर ही पता लग पायेगा ।