शहर से सटी पंचायतों और स्कूल की है बुरी स्तिथ,प्रशासन सुस्त

छतरपुर जिले पर स्वकछता और बिकास पर हमारी टीम द्वारा सर्वे में आज छतरपुर शहर से लगी ग्राम पंचायत रामगढ़ पहुंची । रामगढ़ में कई प्रकार की समस्याएं देखी गईं। न तो इधर कभी नालियों की सफाई की जाती है जगह जगह गंदगी के अंबार देखने के मिले । नल जल योजना ,आवास और पंचायत के अंदर स्कूल में भी कमियां देखने को मिली मध्यान भोजन मेनू के अनुसार नही बनता जिसपर प्रधानाध्यापक भागीरथ कुशवाह ने खुद मध्यान भोजन पर शिकायत तक की बात कही तथा मेनू के अनुसार ना बनने के आरोपों में कबूलते नजर आए हमारे संवाददाता के अनुसार जब जिले से लगे हुए ग्राम पंचायत और स्कूल की यह स्तिथ है तो जिले के ग्रामीण स्तर के स्कूलों,और ग्रामों की क्या होगी यह प्रशासन और जिले के मुखिया के लिए एक जांच का विषय है प्रशासन इस प्रकार लापरवाही करने वालो पर कब कार्यवाही कर पता है यह देखने का विषय है
चाणक्य न्यूज इंडिया छतरपुर से
अनिल पाठक