चंद्रपुरा ग्राम के पाल परिवार पर हमला

छतरपुर शहर से लगे चंद्रपुरा में पाल परिवार के ऊपर ग्राम के ही एक पाल परिवार पर हमले का मामला सामने आया है ग्राम चंद्रपुरा निवासी नंदू पॉल ने बताया कि में अपने जानवरो वाले घरचंद्रपुरा निवासी फरियाद श्रीमती कल्लू भाई पाल पत्नी नंदू पाल उम्र 30 वर्ष निवासी चंद्रपुरा ने थाना सिविल लाइन जाकर बताया कि में चंद्रपुरा में निवास करती है और 12/3/2023 को सुबह 10:00 बजे के करीब की बात है में वा मेरे पति नंदू पाल अपने जानवरो के घर नया चंद्रपुरा में सफाई का काम कर रही थी तभी वहां मेरी जिठानी रतिबाई पाल आई उसने लकड़ियों का बहाना बनाकर गाली गलौज प्रारंभ कर दी मेरे मना करने पर जेठानी के बुलाने पर उसके पति सुखदीन पाल और बेटे भज्जू पाल आ गए तथा पति नंदू पाल पर हमला बोल दिया तथा मेरे पति पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे मेरे पति के कान और नाक ,सीने पर भी डंडे से मारपीट की तथा मुझे बहुत ही गंदी गंदी गालियां ओर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी मेरे लड़के और कल्लू पंडित नामक व्यक्ति के द्वारा बचाव किया गया इसके बाद मुझे छोड़ते हुए सुखदीन ओर बज्जू पाल ने मेरे पति को पीटा और कुल्हाड़ी से घायल कर दिया मेरा पति अभी जिला अस्पताल में भर्ती है तथा इलाज कराया जा रहा है तथा उन लोगों द्वारा मुझे तथा मेरे परिवार को अभी बचाए जाने के कारण बाद में देख लेने की धमकी दी जा रही है तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है मेरे द्वारा थाना सिविल लाइन में जाकर रिपोर्ट करने पर पुलिस द्वारा अपने मन की शिकायत दर्ज की गई जबकि मेरे पति को घर से निकाल कर मारा गया तथा मुझे भी घर में मारा और मेरे पति के चेहरे पर कुल्हाड़ी के निशान हैं फिर भी पुलिस ने साधा मारपीट की धारा में मामला दर्ज कर लिया है मुझे आरोपी पक्ष से जान का खतरा है उक्त आरोप नंदू पाल द्वारा एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों ओर पुलिस प्रशासन पर लगाए तथा सख्त कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया अब देखना होगा कि जांच के बाद इस पर क्या कार्रवाई होती है
मुकेश गौतम
ब्यूरो प्रमुख छतरपुर एमपी