लंभुवा कोतवाली के मदनपुर मुरली पनियार के पास हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना
सुलतानपुर जनपद के लंभुआ कोतवाली के अन्तर्गत मदनपुर मुरली पनियार के पास हुई दर्द नाक सड़क दुर्घटना। किलकिछा खुटाहन बदलापुर जनपद जौनपुर निवासी किश्मती अपने पति और दो बच्चो के साथ मोटर साईकिल से अपने मायके भीटोरी मोतीगरपुर जा रहे थे। की मदनपुर के पास पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। पति पत्नी ट्रक के नीचे आ गए पत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। और पति की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पाते ही लंभुवा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्चो को और उनके पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।