महोबा बालू की खदान में दबकर मजदूर की दर्दनाक मौत
महोबा जनपद के पनवाड़ी थाना क्षेत्र में ग्राम नगारा घाट में बालू घाट में काम करने वाले मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई ।
बताते चलें कल बीती रात्रि थाना क्षेत्र के ग्राम नगारा घाट थाना पनवाड़ी निवासी ज्ञान सिंह राजपूत पुत्र दृग पाल सिंह उम्र लगभग 35 बर्ष लम्बे समय से बालू खनन का कार्य करता आ रहा था बीती रात्रि में भी एक बालू के टीले पर बालू खनन का कार्य कर रहा था परन्तु टीला धस जाने के परिणाम स्वरुप नीचे खड़े ज्ञान सिंह राजपूत टीले के मलबे में दब गया जिसको मजदूरों साथी सी.एच.सी. पनवाड़ी लेकर पहुंचे जहाँ डाक्टरों ने देखते ही घायल को मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम को भेज दिया मृतक अपने माता पिता का इकलौता बारिश था मृतक के मरने की सूचना पर परिवार जनो में कोहराम मच मचा हुआ है और परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है