होटल ल केप्टल के मालिक पर लगे सार्वजनिक जमीन हड़पने के आरोप

अजय अग्रवाल और विजय अग्रवाल द्वारा हड़पी जा रही सार्वजनिक पार्क की भूमि पूर्व में भी लग चुके आरोप
छतरपुर कलेक्ट्रेट स्तिथ जनसुनवाई में वार्ड नंबर 17 के वार्ड वसियों ने ला कैप्टन होटल के मलिक अजय अग्रवाल ,विजय अग्रवाल पर अरोप लगते हुए बताया की ला कैपिटल होटल के मलिकों द्वारा सार्वजनिक पार्क की भूमि लगभग 9000 वर्ग फुट जबरन कब्जा करके अपने व्यवसाय प्रयोग के लिए लिया है!जिसकी शिकायत नगर पालिका अधिकारी छतरपुर से की !नगर पालिका अधिकारी छतरपुर द्वार मौके पर पहुचकर जाच की गई एव पाया गया की होटल के मलिकों द्वारा अतिक्रमण किया गया है उसके बाद नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण मुक्त किया गया!अब फिर होटल संचलको द्वारा फिर कबजा कर लिया है लोगो द्वारा जनसुनवाई में कलेक्टर महोदय को अपनी समस्या सुनाई है कहा की उक्त पार्क की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई जाए जिससे वार्डवासी पार्क का प्रयोग कर सके अजय ओर विजय अग्रवाल द्वारा पूर्व में भी इसj प्रकार के कार्य कोर्ट में लंबित है तथा उनके होटल के सामने हाइवे पर भी अस्थाई पार्किंग बना रखी है फिर भी प्रशासन मोन है अब देखना होगा की अग्रवाल बंधुओ पर कलेक्टर क्या कार्यवाही करते है क्या होटल संचालक पार्क को भी अपने कब्जे में ले पाएंगे
चाणक्य न्यूज इंडिया छतरपुर से
ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम