रेलवे विभाग की सुस्ती से ओवरब्रिज का कार्य हुआ अवरूद्ध

0
https://youtu.be/j2KnqrdNS-k

हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखीमपुर सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरगांव के पिपरा ग्राम के पास बन रहा ओवरब्रिज रेलवे विभाग की सुस्ती के चलते अपनी दुर्दशा पर आंशू बहाने को मजबूर है ऊपर से रोजाना जाम में फंस कर राहगीर परेशान होते रहते है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरामिल के पास लखीमपुर सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वर्षों से बन रहे ओवरब्रिज रेलवे विभाग की सुस्त कार्य प्रणाली के चलते कार्य अवरूद्ध होने से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने को मजबूर है ।ओवरब्रिज के दोनो ओर रोजाना भयंकर जाम लगती है।जिसमें राहगीरों सहित एंबुलेंस व प्रशासनिक अधिकारियों की गाडियां जाम के कारण घंटों फंसी रहती हैं ज्ञातब्य रहे केंद्र सरकार ने आम बजट में रेलवे के लिए ओवरब्रिज के संदर्भ में इस हरगांव ओवरब्रिज के पूर्ण करने के लिए सूत्रों के अनुसार दो करोड़ का बजट दिया है फिर भी कार्य की प्रगति जोर नहीं पकड पा रही है।शायद रेलवे को इंतजार किसी बडे़ हादसे का है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *