जश्ने सैयदे सज्जाद का आयोजन प्रयागराज
जश्ने सैयदे सज्जाद का आयोजन प्रयागराज
प्रयागराज के हंडिया तहसील में जश्ने सैयदे सज्जाद का आयोजन किया गया जिसमें देश और प्रदेश के कई नाम और शायरों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन अनीस रिजवी जायसी ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महताब नकवी रहे कार्यक्रम में तकरीर मौलाना आली जनाब हुज्जतुल इस्लाम अशरफ अली गर्वी ने किया उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज विकास करता है कार्यक्रम में आए हुए लोगों का हैदर अली और अली अकबर ने आभार व्यक्त किया।