निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन
विश्व विख्यात संत स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज की पावन प्रेरणा से श्री पूज्य पारब्रह्म ट्रस्ट अजमेर भारतीय सेवा समाज डालमिया सेवा ट्रस्ट दिल्ली एवं सीनियर सिटीजन समूह के संयुक्त तत्वावधान में धोलाभाटा स्थित मन्ना हवेली में विशाल सेवा शिविर का आयोजन हुआ भगवान श्री परब्रह्म देव और पूज्य स्वामी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन करते हुए श्री परब्रह्म ट्रस्ट के ट्रस्टी समाजसेवी एचआर आसवानी ने पूज्य स्वामी जी के साथ बिताए पलों के संस्मरण सुनाए एवं मानवता की सेवा के लिए जो अनुकरणीय सेवा कार्य उनकी संस्था कर रही है इसके लिए साधुवाद ज्ञापित किया संस्थान प्रभारी कैलाशसिंह रतनू ने बताया इस अवसर पर सीनियर सिटीजन समूह के महासचिव कृष्णकुमार गौड़ ने शिविर में आए सभी रोगियों का फीडबैक लेकर संतुष्टि व्यक्त की सभी लोगों को इन आयुर्वेदिक दवाइयां के लगातार सेवन से बहुत आराम पड़ रहा है मन्ना हवेली के बीके चौहान ने सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया डॉक्टर मानवेंद्र सिंह शेखावत ने 152 लोगों की जांच कर निशुल्क एक माह की दवा श्री पूज्य पर ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध करवाई इस अवसर पर अनेक गणमान्य जनों ने उपस्थित रहकर शिविर को सफल बना