कालापीपल आयुष मेले का आयोजन किया

0
https://youtu.be/Jr3NpjxPbas

आयुष मेले का आयोजन किया

कालापीपल । संचालनालय आयुष मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशन एव कलेक्टर महोदय शाजापुर किशोर कुमार कन्याल के मार्गदर्शन मे दिनाँक 31.5.2023 को ब्लाक स्तरीय आयुष मेला का आयोजन , जैन मंदिर परिसर कालापीपल में रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयप्रकाश अग्रवाल नगर परिषद अध्यक्ष, जयप्रकाश अग्रवाल, जनपद कालापीपल, सरिता भोजराज पवार, जिला पंचायत सदस्य, नवीन शिंदे, पार्षद यामिनी धीरज कुमार सोनी, पार्षद, श्रद्धा सूर्यकांत शिवपुरिया पार्षद शिवानी संदीप पवार, पार्षद नंदकिशोर सोनी, पार्षद सारिका दीपक नेमा, दिनेश कुमार साकला, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव गर्ग पार्षद रजनी दुर्गा प्रसाद आदि

अध्यक्ष

जनप्रतिनिधियों के द्वारा भगवान धनवंतरी जी की पूजन कर , कार्यक्रम विधिवत रूप से शुरू किया गया कार्यक्रम संचालित करते हुए जिला आयुष अधिकारी डाक्टर दाताराम जयंत द्वारा वैध आपके द्वार, योगा, देवारण्य योजना, दिनचर्या ऋतुचर्या मोटे अनाज के दैनिक जीवन में महत्व आदि महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए अतिथियों को औषधीय पौधो का वितरण किया गया एवम अन्य आयुर्वेद महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में दोपहर में कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी भी शिविर में पहुंचे और शिविर का संचालन को देखकर अधिकारियों से, शिविर के बारे में जानकारी ली, और, हर्ष व्यक्त किया स्वास्थ मेले मे खून कि सभी जाचे

कि गई। शिविर में असाध्य बीमारियों का जाच कर उपचार किया गया । मेले मे आयुर्वेद के 225 मरीज, होमयोपैथि के 110 योगा पंजियन के 70 पैथोलॉजी खून की जाचे 55 आयुष क्योर एप मे 40 जनो को एप डाउनलोड करवाया गया कुल 510 मरिजो ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में डाक्टर रविन्द्र कुमार वर्मा, डाक्टर अर्जुन पाटीदार, डॉ मो इरशाद, डाक्टर विकास गुप्ता, डॉ शिवानी शर्मा, श्री बी एस हनोतिया, अवधेश प्रशाद मिश्रा, जितेंद्र कौशल, आप सिह डाबर, श्याम सुंदर मुकाति श्रीमती रुचि भदौरिया, किरण दिक्षित, नीरज शर्मा, रेखा सेन , मेहबूब खान, राजेश जी, हरिराम सोमनाथ, शिला बाई आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *