#tijara #विजय नगर मैं किया विशाल भंडारे का आयोजन
तिजारा सार्वजनिक शिव हनुमान मंदिर मूर्ति स्थापना के उपलक्ष में कप्तान श्योनारयण सैनी द्वारा वार्ड नंबर 1 विजय नगर मैं किया विशाल भंडारे का आयोजन इस मौके पर सैनी समाज के प्रधान कृष्ण सैनी रामावतार सैनी आडती पदम सैनी पार्षद अनिल सैनी बिशम्बर सैनी अभय सिंह यादव अग्रसेन सैनी इंदर सिंह दहिया सुभाष सैनी आडती एवं हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे मंच संचालक विनोद कुमार सैनी व्याख्याता ने किया