पूज्य सिंधी पंचायत विदिशा वर्ष 23-26 की प्रथम साधारण सभा का आयोजन
प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो हेड विदिशा
पूज्य सिंधी पंचायत विदिशा वर्ष 23-26 की प्रथम साधारण सभा का आयोजन सिंधी धर्मशाला सिंधी कॉलोनी प्रांगण में किया गया।
समाज पुरोहित पंडित राकेश शर्मा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 23-26 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उनकी टीम का गठन किया गया।
चुनाव अधिकारी आदरणीय मुरलीधर थावरानी जी,महेश कामरानी जी एवं अशोक मोटवानी जी द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियों को पदभार सौंपा गया।*
पूर्व पदाधिकारियों ने अपने कार्यकाल का आय- व्यय वितरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर समाज की वरिष्ठ मार्गदर्शक गणों की घोषणा की गई।
जिसमें पूर्व में अपनी सेवाएं देते आए पूज्य सिंधी पंचायत के पूर्व अध्यक्षों परम आदरणीय श्री मुरलीधर थावरानी एवं श्री चंद्र भाऊ जोतवानी जी को समाज हित में संरक्षक गण का दायित्व दिया गया।
इसी क्रम में संयोजक महेश कामरानी जी एवं शंकरलाल शुगानी जी को घोषित किया गया।
पूज्य सिंधी पंचायत की 3वार्षिक समिति के लिये
अध्यक्ष दीवान मंगतानी जी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष वासुदेव धनवानी
उपाध्यक्ष गोपाल खत्री
महामंत्री मनोज पंजवानी
संयुक्त मंत्री मौसम बलेचा
कोषाध्यक्ष दिलीप रामानी
सह कोषाध्यक्ष निर्देश कामरानी
कार्यालय मंत्री जगदीश तोलानी
मीडिया प्रभारी नरेंद्र धनवानी
सोशल मीडिया प्रभारी कपिल लीलानी को नियुक्त किया गया।
अध्यक्ष दीवान मंगतानी जी ने समस्त सिंधी समाज का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि वह सदैव सेवा में तत्पर रहेंगे तथा समाज हित में कार्य करते रहेगे।