श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन।

श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन।
कथा व्यास पंडित श्री सालिगराम महाराज की ओजपूर्ण वाणी से सुदामा चरित्र की कथा सुनने भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
दमोह एन०एच०आई० : जिले के ग्राम पंचायत रियाना में सोमवार समिति के सहयोग से संगीतमय श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा व्यास पंडित श्री सालिगराम महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भगवत कथा का वाचन किया जा रहा तथा आज कथा के सप्तम दिवस रुक्मणि विवाह के बाद सुदामा चरित्र की कथा सुनाई जा रही है।मदन सिंह, लक्ष्मण सिंह,भूप सिंह, गुप्ता सिंह, टेक सिंह, हल्के सिंह, लोटन सिंह, अशोक सिंह, पर्वत सिंह, थम्मन सिंह, पप्पू सिंह, मगन सिंह, सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति।
