राजस्थान के लोक देवता तेजाजी महाराज के मेले का आयोजन

अजमेर
हीरालाल नील
राजस्थान के लोक देवता तेजाजी महाराज के मेले का आयोजन
राजस्थान के लोक देवता तेजाजी महाराज का जन्म आज ही के दिन नागौर के खरनाल में हुआ था
तेजाजी गौरक्षक एवं सत्यवादी कहलाए
उन्होंने गौ रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान दिया था
आज अजमेर गुलाब बाड़ी स्थित तेजाजी देवली पर मेले का आयोजन किया गया
पिछले 70 सालों से अधिक इस स्थान पर मेले का आयोजन किया जा रहा है
कल रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन भी किया गया
आज तेजा दशमी पर बाबा के दाल बाटी चूरमा और खीर का भोग लगा कर भक्तो ने धर्म लाभ कमाया