अमरनाथ यात्रा के समापन में केवल दो हफ्ते शेष रह गए है. कश्मीर में पवित्र छड़ी मुबारक की अंतिम पूजा अनुष्ठान शुरू हो गया है. श्री अमरेश्वर मंदिर दशनामी एरिना गंगा में कल (15 अगस्त) रात हुए छड़ी-मुबारक अनुष्ठान करने के बाद सुबह ऐतिहासिक पुरातत्व मंदिर विशेष पूजा हुई.