#chattarpur #बागेश्वरधाम में एक दिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच एव जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

छतरपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ बागेश्वरधाम के पंडित ध्रीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार हॉल में केंशर शिविर का आयोजन जारी, सैकड़ो की तादाद में जांच करने के लिए आए मरीज ।मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर की जा रही जांच,
लगभग 200 लोंगो की शिविर में हुई जांच,इस मौके पर पीठाधीश्वर
पंडित ध्रीरेंद्र कृष्णा शास्त्री बोले आने वाले समय बागेश्वर धाम पर कैंसर हॉस्पिटल की रूप रेखा इसी कैम्प से प्रारंभ हुई है और
आने वाले समय मे भी किया जाएगा कैम्प का आयोजन,
दिल्ली से आई 3 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने किया लोगो का चैकअप । ज्ञात हो की पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा यहां एक विशाल कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी गई है ताकि
बागेश्वर धाम से दुआ और दवा दोनों मिले बस इसी विचार को लेकर हुआ था आयोजन