20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

0
https://youtu.be/3Azh6abor_k

ब्रेकिंग न्यूज़
जनपद श्रावस्ती से

दिनांक 07.03.2023

20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अपराध के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर/भिनगा श्री अतुल कुमार चौबे के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक श्री जीतेंद्र कुमार सिंह थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती मय हमराह टीम द्वारा अभियुक्त बंदूखी उर्फ भवानी लोनिया पुत्र अशर्फी निवासी लोनियनपुरवा दा0 लालपुर महरी थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती को एक अदद प्लास्टिक की पिपिया में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ वहदग्राम भरथा मोड़ से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0 भिनगा पर मुकदमा अपराध संख्या 100/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

बंदूखी उर्फ भवानी लोनिया पुत्र अशर्फी निवासी लोनियनपुरवा दा0 लालपुर महरी थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती

गिरफ्तारी का स्थान
वहदग्राम भरथा मोड़ थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती

बरामदगी
20 लीटर अवैध कच्ची शराब

गिरफ्तारी टीम

1.प्रभारी निरीक्षक श्री जीतेंद्र कुमार सिंह थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती

2.उपनिरीक्षक श्री जगत नारायण यादव थाना भिनगा श्रावस्ती

3.मुख्य आरक्षी विनय पटेल थाना भिनगा श्रावस्त
श्रावस्ती से सतीश दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *