एक बार फिर मौसम की बेरुखी ने किसानों की चिंता फिर बढ़ा दी

एक बार फिर मौसम की बेरुखी ने किसानों की चिंता फिर बढ़ा दी है, खंडवा जिले के आसपास के क्षेत्रों में हो रही दो दिनों से गरज चमक के साथ बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरना शुरू कर दिया, आज खंडवा जिले के मुंदी क्षेत्र में बारिश के साथ ओले भी गिरे। इस समय खेतो में रबी मौसम की गेंहू चने की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है बारिश और ओला वृष्टि के कारण किसानों में खड़ी और कटी फसलो के भीगने और खराब होने का डर बना हुआ है। घरो में पर्याप्त भंडारण की व्यवस्था नही के कारण किसान अपनी गेंहू की फसलो की ताबड़तोड़ हार्वेस्टर से कटाई कर खेतो से सीधे कृषि उपज मंडी में ले जाने को मजबूर है, जहा पर उनकी उपज का उचित दाम नही मिल पा रहा है, क्योकि जिले में गेहूं की सरकारी खरीदी 25 मार्च से शुरू होगी। किसानों का कहना है कि गेहूं की खरीदी अभी शुरू नही हुई है और सरकार ने गेंहू के निर्यात पर भी रोक लगाई है इस कारण दाम नही मिल पा रहे और ऐसे में मौसम की मार पड़ेगी तो फसल मंडी में लाने से पहले ही खराब हो जाएगी, इस बार सरकार द्वारा गेंहू का समर्थन मूल्य 2125 रू प्रति क्विंटल तय हुआ है। व्यापारियों ने
कल गेंहू का न्यूनतम भाव 1750 और अधिकतम 2050 तक खरीदी की गई थी
पवन राठवे
ब्यूरो हेड
खंडवा