एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार तेरह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश
मामला जनपद हमीरपुर के कस्बा मौदहा के अरतरा का है
जहा अरोपी जयकरन पुत्र बड़कू उम्र (42)वर्ष अरतरा का निवासी है पीड़िता रूबी उम्र 13 वर्ष पिता का नाम परम लाल निवासी अरतरा के है अरोपी ने खेत पर जाती पीड़िता के बोतल मारकर उसके साथ रेप करने की कोशिश की पीड़िता ने किसी तरह अपने आप को छुड़ाकर घर की तरफ भागी और घर आकर अपने पिता से रो रो कर सब बताया पिता ने न्याय के लिए कोतवाली की लगाई गुहार लेकिन आरोपी 151 पर बेल कराकर छूट गया और और प्रशासन से भी न्याय ना मिलने पर पीड़िता के परिवार का मनोबल टूट गया