#बलिया निकाय चुनाव में किस मुद्दे पर करेंगे लोग अपना मतदान
रतसर (बलिया)
यूपी में राज्य चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव कराने के लिए रविवार को तिथियों की घोषणा करके चुनावी रणभेरी फूंक दी है। चुनाव आयोग ने यूपी में दो चरणों में मतदान कराने का ऐलान किया है। प्रथम चरण का मतदान 4 मई को और दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। दोनों चरणों के मतदान के सम्पन्न होने के बाद 13 मई को नतीजे आऐंगे। वहीं जनपद बलिया के नव सृजित नगर पंचायत रतसर जो पहली बार यहां की जनता अपना नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासद चुनेंगे । इसके पहले यहां के लोग ग्राम प्रधान का चुनाव करते थे। लेकिन इस बार नगर पंचायत के अध्यक्ष पद आरक्षण के बाद पिछड़ा वर्ग के खाते में गया है।18000 हजार की आबादी पर बना नगर पंचायत में आसपास के पांच ग्राम सभाओं को जोड़ा गया है। नगर पंचायत बनने का बाद लोगों के मन में विकास को लेकर काफी उम्मीदें जगी है। हालांकि दो वर्ष पूर्व नगर पंचायत की घोषणा के बाद विकास के नाम पर कोई परिवर्तन हाल-फिलहाल नही दिखा। लेकिन अब लोगों ने विकास को प्रमुख मुद्दा बनाकर मतदान करने का मन बना लिया है। बजबजाती नालियां, पेयजल की किल्लत, बाजार के रास्ते पर अतिक्रमण आदि मुद्दे को लेकर मतदाता के मन में लेकर क्या चल रह है आइए सुनाते है …