दूसरे दिन भी झारखंड बंद को लेकर सैकड़ो की सांख्य मे उतरे बंद समर्थक

0

बोकारो जिला से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट की रिपोर्ट

दूसरे दिन भी झारखंड बंद को लेकर
पेटरवार एन एच 23(बोकारो – रामगढ़, रांची रोड़)जाम, सैकड़ो की सांख्य मे उतरे बंद समर्थक

नियोजन नीति 60/40 को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा 10और 11 दो दिवसीय झारखंड बंद बुलाया गया जिसमे दूसरे दिन भी एन एच 23 पेटरवार, बोकारो और रांची रोड़ को पूरी तरह से जाम कर दिया गया है. वंही जाम समर्थक के द्वारा 60/40 नाय चलतो की नारेबाजी की गई वंही हेमत सरकार मुर्दाबाद व 60/40 वापस लो का नारा इस चिलचिलाती धुप मे खडे होकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं छात्रों का कहना है की यदि हेमंत सरकार 2024 तक लागु नहीं करती है तो 2024 के चुनाव मे सत्ता से उतार फेंकेगे और युवा मुख्य मंत्री बनेगा और हो सकता है की 2024 मे पुरे विधान सभा के सीट पर चुनाव लड़ेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *