#सीतापुर #जिला प्रशासन के आदेश पर चीनी मिल हरगांव के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

यूपी के सीतापुर जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत चीनी मिल अवध शुगर एण्ड एनर्जी प्रा०लि० हरगांव के द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन को नगर पंचायत के प्रबंधन ने पिछली पंचवर्षीय में प्रस्ताव पास कर के जिला प्रशासन को न्यायायिक कार्यवाही के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिया चुका था इधर नगर पंचायत हरगांव के द्वारा चीनी मिल से कब्जा स्वयं हटाने के लिए भी नोटिस दी गई थी परन्तु चीनी मिल हरगांव के कानों पर जूं तक नही रेंगी तब जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह के आदेश पर जिला प्रशासन ने संबंधित कानूनगो व लेखपाल को मौके पर भेजकर अवैध कब्जा हटवाने का आदेश दिया जिला प्रशासन के आदेश पर चीनी मिल हरगांव के द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए कानूनगो व लेखपाल बुलडोजर लेकर पहुंचे देखते ही देखते बुलडोजर से चीनी मिल हरगांव के द्वारा अवैध कब्जा कर बनायी गयी ट्राली यार्ड व साइकिल स्टैंड को हटाकर खाली जमीन को नगर पंचायत हरगांव के सुपुर्द कर दी गई मौके पर हरगांव पुलिस व चीनी मिल के अधिकारी मौजूद रहे।