विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास नासा में बालिकाओं साथ विधायक शर्मा ने वृक्षारोपण किया

0

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास नासा में बालिकाओं साथ विधायक शर्मा ने वृक्षारोपण किया

चाणक्य न्यूज इंडिया9754278866

कन्नौद | विधायक आशीष शर्मा द्वारा बालिकाओं को वृक्षारोपण के बारे में बताया गया आप सभी एक पेड़ अवश्य लगाएं जीवन में हरियाली लाएं और खुशियां बढ़ाएं पर्यावरण एवं पृथ्वी हमारा निवास स्थान है एवं प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के कारण होने वाली क्षति को रोकने एवं उसके संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक मात्रा में वृझारोपण कर स्वयं मानव जीवन का एवं पर्यावरण का संरक्षण करना है। साथ ही यह संकल्प लेना है कि हम सभी पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर नागरिकों के मूल कर्तव्य का पालन करते हुए जैव संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करे। उक्त कार्यक्रम में सरपंच रोहित तिवारी जनपद सदस्य विजय गुर्जर रामअवतार बड़ोदिया तेजसिंह पंवार अर्जुन पवार उपसरपंच रामअवतार भदोरिया रुपेश यादव राजेश भाई पार्षद दीपू दरबार आदि लोग उपस्थित थे।

तस्वीर : विधायक आशीष शर्मा के साथ कस्तूरबा बालिका छात्रावास की बालिकाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *