तिजारा गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में श्री मोनी बाबा गौशाला पर विशाल भंडारे एवं भजन कीर्तन का आयोजन

तिजारा गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में श्री मोनी बाबा गौशाला पर विशाल भंडारे एवं भजन कीर्तन का आयोजन हुआ इस मौके गौशाला समिति के अध्यक्ष तेजपाल नागर उपाध्यक्ष बने सिंह बिधूड़ी सचिव आशीष यादव सुभाष सैनी देशपाल यादव पूर्व पार्षद वीरेंद्र सैनी कमल गुर्जर सरजीत यादव प्रधान जे पी यादव समाजसेवी रामनिवास यादव प्रधान रतन सैनी कैलाश सैनी कुलदीप पांचाल एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी पेंटर पृथ्वी सिंह सैनी एवं पानीपत सोनीपत झज्जर फिरोजपुर झिरका दिल्ली नोएडा से हजारों की संख्या में गुरु भक्त पधारे गौशाला समिति की ओर से सभी गुरु भक्तों का स्वागत किया गया कमल शर्मा चाणक्य न्यूज इंडिया अलवर