शबे बरात के अवसर पर मुस्लिम भाइयों ने की रात भर जागकर इबादत।

दमोह – इस्लामी उर्दू कलेण्डर के अनुसार शाबान का महीना चल रहा है इसी महीने में पवित्र इबादत की रात आती है जिंसमें रात भर जागकर खुदा की इबादत की जाती है । एक रात की इबादत का सबाब हज़ार रातों की इबादत के बढ़कर होता है जिसे सारी दुनिया मनाया जाता है दमोह में भी सभी मस्जिदों में मुस्लिम भाईयों ने सारी रात जागकर इबादत की और इसी के साथ कब्रस्तान पहुँचकर अपने परिजनों के हक़ में दुआए माँगी