मकर संक्रांति के अवसर पर भारारी पहाड़ी मंदिर में तीन दिवसीय मेला का आयोजन

मकर संक्रांति के अवसर पर भारारी पहाड़ी मंदिर में तीन दिवसीय मेला का आयोजन
एकंर :- बेरमो अनुमंडल के नावाडीह प्रखण्ड के ऊपरघाट स्थित काछो पंचायत के भरारी पहाड़ी मंदिर पारटांड में पर्यटक स्थल बनेगा | शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पुत्र अखिलेश कुमार उर्फ राजू महतो ने कहा हम पुरी तरह से कोशिश करुंगा कि यहाँ पर पर्यटक स्थल बनें | नावाडीह प्रखण्ड के प्रमुख पुनम देवी ने कहा कि माँ बगेश्ववरी देवी की कृपा से एक दिन पर्यटक स्थल बनेगा हम अपनी ओर से कोशिश करुंगी जहाँ तक हो मैं सहयोग देने के लिए हमेशा तैयार हूँ |
बेरमो प्रखण्ड के प्रमुख गिरजा देवी ने कहा कि ललपनिया के लुगू बुरु घंटा बाडी एक पर्यटक स्थल बन चुका है कहा की यहाँ पर पर्यटक स्थल बने ताकि ऊपरघाट का नाम रोशन हो सकें |
इस भरारी पहाड़ी मंदिर के कुछ विशेषताएं हैं जो लोगों के देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पडती है | मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर तीन दिनों का मेला लगाया जाता है | भरारी पहाड़ी में पूर्व से स्थापित शिला के आकार में गणेश जी की प्रतिमा, बाबा भोलेनाथ का शिवलिंग, शेषनाग का फन एवं नंदी बाबा विद्यमान हैं | इसके अतिरिक्त अनेक देवी देवताओं की शिलाकार के रुप में मूर्तियां है जो लोगों को मनमुग्ध कर देती हैं | इस मौके पर संरक्षण फूलेश्वर गोप,अध्यक्ष सुखदेव प्रजापति, सचिव सुरेश पटेल,कोषाध्यक्ष प्रदीप पटेल, उप कोषाध्यक्ष राजू सिंह,सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे |

http://dhunt.in/Iuupo