गुरुपूर्णमा पर्व के उपलक्ष्य में बहादुरपुर के श्री पंचमुखी मंदिर आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुपूर्णमा पर्व के उपलक्ष्य में बहादुरपुर के श्री पंचमुखी मंदिर आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
आज गुरुपूर्णमा के पावन पर्व पर बहादुरपुर तहसील के श्री पंचमुखी हनुमान जी मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कस्बे सहित क्षेत्र के लगभग दो हजार लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ लिया।
आश्रम के श्री महंत 1008 श्री जगमोहनदास जी महाराज ने बताया की श्री पंचमुखी आश्रम पर गुरुपूर्णमा पर्व उनके शिष्यों के साथ साथ क्षेत्र की जनता जनार्दन द्वारा उत्साह के साथ मनाया जाता है।
महंत जी ने आगे बताया कि हरि इच्छा से आश्रम पर गुरुपूर्णमा पर लगातार 30 वर्षों से भंडारा चल रहा है।
मुकेश प्रजापति विशेष संवाददाता अशोकनगर