कन्नौद संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती पर सेन समाज ने निकाला चल समारोह
संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती पर सेन समाज ने निकाला चल समारोह
कन्नौद= सोमवार शाम को 5 बजे प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 723 वी जयंती मनाई गई जिसमें सेन समाज कन्नौद के द्वारा सेन महाराज की प्रतिमा स्थल से शोभा यात्रा से तालाब मोहल्ला होते हुए नगर पंचायत चौराहा पर पहुंची वह से वापसी नगर के गणेश चौक, राजबाड़ा,गोल्डन चौपाटी,बस स्टैंड होते हुए सेन महाराज की प्रतिमा स्थल पहुंची
जहां संत शिरोमणि सेन महाराज की आरती कर भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से चंपालाल वर्मा गुलाब वर्मा हरिओम वर्मा राजकुमार वर्मा राजेंद्र श्रीवास शंकर सेन रामदयाल वर्मा नवीन वर्मा राकेश तोमर भरत वर्मा भागीरथ वर्मा कैलाश वर्मा देवी लाल जी वर्मा दीपक वर्मा प्रेम वर्मा पप्पू वर्मा अशोक वर्मा आदि आसपास ग्रामीण से आए समाज जन बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहें उक्त जानकारी कैलाश परिहार ने दी चाणक्य न्यूज़ संवाददाता गणेश जयसवाल कन्नौद देवास