पुण: चार्जशीट मिलने पर भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने दो टूक कहा “जैसी करनी, वैसी भरनी”

लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले जमीन लिखवाने भूमि घोटाले को लेकर के भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने लाल यादव को दो टुक कहा कि , “जैसी करनी, वैसी भरनी” ।
भाजपा प्रवक्ता अरविंद ने लालू को कहा कि आपके रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले गरीब जनता से जो जमीन लिखवाया इसे लेकर के सरकार से सीबीआई को चार्जशीट की पुण: मंजूरी मिली है।
उन्होंने लालु को कहा कि आप इतनी अकूत संपत्ति के जो मालिक है वह गरीब जनता के
पसीना और गाढी कमाई का पैसा है , जिसे सीबीआई उजागर कर रही है।
चाणक्य इंडिया न्यूज़ के लिए पटना से बिहार ब्यूरो प्रमुख अतीश दीपंकर की रिपोर्ट