डाक्टर्स डे पर चिकित्सकों की टीम ने निःशुल्क चिकित्यीय परामर्श दे,मरीजों को बांटे फल

0

महोबा जनपद में नेशनल डाक्टर्स डे के मौके पर मानव स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने में सभी डाक्टर्स के योगदान पर सम्मानित किया जाता है वहीं चरखारी के चिकित्सकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया।
बताते चलें कि देश में हर साल डाक्टर दिवस अलग अलग थीम पर मनाया जाता है इसी क्रम में वर्ष 2023 में ʺफैमिली डॉक्टर्स ऑन लाइनʺ रखा गया है। 1 जुलाई 1991 में प्रारम्भ हुए डाक्टर्स डे पर प्रसिद्ध चिकित्सक शिक्षाविद और बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय के सम्मान से सम्मानित किया जाता है लेकिन जनसेवा में लगे चिकित्सकों ने इस बार बजाए अपना सम्मान कराने के मरीजों के लिए समय दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजों को चिकित्सकों की टीम ने निःशुल्क चिकित्यीय परामर्श देते हुए उनके स्वस्थ्य होने व स्वस्थ रहने की कामना की साथ ही सभी मरीजों को फल वितरण किए। कार्यक्रम के संयोजक नगर के प्रतिष्ठित डाक्टर सुरेश खरे ने कहा कि मरीजों की सेवा ही उनका सम्मान है। डाक्टर्स डे पर नगर के प्रतिष्ठित प्राईवेट चिकित्सकों डॉ० उमाशंकर तिवारी’ डॉ० सुरेश खरे’ डॉ० ए०पी० गुप्ता’ डा० मनोज दिहुलिया डॉ० मधुकर मोहन द्वद्विेदी ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के चिकित्साधिकारी डा विनय पटेल’ डा रोहित निरंजन महिला चिकित्सक एकता बरसैया को उपहार में मिष्ठान भेंट कर डाक्टर्स डे की बधाई दी साथ ही अस्पताल के भर्ती मरीजों को फल वितरण किए। इस मौके पर एक्सरे टेक्नीशियन ,पैथोलॉजी टेक्नीशियन नर्स सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *