प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र का हो रहा मानक विहीन निर्माण कार्य अधिकारियों ने की जांच
ब्लाॅक कसमण्डा की ग्रामपंचायत दाउदपुर मजरा मुुजफ्फरपुर में कार्यदायी संस्था यू.पी .सी .एल. डी. एस . द्वारा के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र का मानक विहीन भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसमे मानक विहीन सामग्री का प्रयोग होते देख पूर्व प्रधान ग्रामपंचायत दाउदपुर एडवोकेट दिलीप मिश्रा द्वारा जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह ,सीएमओ सीतापुर डाक्टर मधू गैरोला, डी डी ओ सीतापुुर प्रभारी बी डी ओ कसमण्डा हरिशचन्द्र प्रजापति,क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा आदि से शिकायत की शिकायत की जांच करने पहुचे सी एच सी अधीक्षक कसमण्डा डाक्टर अरविंद बाजपेई व जेई आरईएस शिवकुमार पटेल ने स्वास्थ्य भवन निर्माण मे पीले ईटा व चुनाई मे इस्तेमाल किया जा रहा मानक विहीन मसाले का प्रयोग होता देख सीएचसी अधीक्षक डाॅक्टर अरविंद बाजपेई व जेई आरईएस शिवकुमार पटेल द्वारा निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया और स्वास्थ्य भवन का निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार से बात करके मानक विहीन ईटा व मसाले से बनाई गयी बिल्डिंग की बुनियाद को उखाड़ कर हटाने के बाद नए सिरे से अव्वल ईटा व मानक के,अनुसार मसाले का प्रयोग करके स्वास्थ्य भवन की वेल्डिंग बनाने को कहा इस मौकेपर पूर्व प्रधान ग्रामपंचायत दाउदपुर एडवोकेट दिलीप मिश्रा के साथ दर्जनो ग्रामीण उपस्थित रहे।