समाधान दिवस में आये 16 शिकायती पत्र ,एक का भी नही हुआ निस्तारण
महोबा जनपद की चरखारी तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश की अध्यक्षता एवं अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ
भीषण गर्मी के चलते समाधान दिवस से फरियादियों ने दूरी बनायी रखी फरियादियों की संख्या कम आने से समाधान दिवस में सन्नाटा छाया रहा
रामनगर निवासी कालका प्रसाद ने उच्चाधिकारियों से महोबा थाने में तैनात फालोवर से 15 हजार रुपए दिलाये जाने की गुहार लगाते हुये बताया कि प्रार्थी की छोटी सी थाने के पास चाय की दुकान है जिससे परिवार का भरणपोषण करता है दिसंबर माह में चरखारी थाने में तैनात फालोवर ने दुकान से सौदा एंव रिश्तेदारी में बीमारी का बहाना बनाकर नकद व दुकान की उधारी सहित कुल 15 हजार की उधारी करली जो अब लौटाने से मना कर रहा है ।
इस मौके पर कुल16 प्रार्थनापत्र सम्मिलित हुये जिसमे एक का भी मौके पर निस्तारण नही हों सका
इस मौके पर एसड़ीएम श्वेता पांड़े,मुन्नीलाल जेई सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।।