प्रयागराज बालिकाओं के साथ अश्लील हरकत

हंडिया तहसील अंतर्गत प्रतापपुर विकासखंड क्षेत्र के डणीयवा मे स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मे मो. आदिल जो की सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त है आरोपित है की विद्यालय कक्ष मे जो बालिकाए पढ़ती है उन बालिकाओं के साथ अश्लील हरकत करता है आरोप ये भी है कई बालिकाओं के साथ ये अध्यापक बहाने से उनके जिस्मो पर गन्दी नियत से हाथ फेरता है ज़ब इसकी शिकायत पीड़ित बालिकाओं ने अपने अभिभावकों से किया तो अभिभावक आक्रोश में आकर विद्यालय परिसर में हंगामा करने लगे ग्रामीणों ने सहायक अध्यापक मुर्दाबाद के नारे भी लगाए साथ ही साथ ग्रामीणों ने सहायक अध्यापक को हटाने की मांग की है विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है योगी सरकार बच्चों के पढ़ाई की अच्छी सुविधा के लिए तरह-तरह के इंतजमात कर रही है वंही दूसरी तरफ रक्षक ही भक्षक बन जाए कहा जाता है कि अध्यापक बच्चों के भविष्य होते हैं और जब देश के भविष्य के साथ ऐसा कारनामा हो तो मन में कई तरह के सवाल उठते हैं सवाल ये भी है की ज़ब सरकार के द्वारा विद्यालयों मे शौचालय की व्यवस्था की गयी है तो बच्चे शौच के लिए बाहर जाते है ग्रामीणों का कहना है की विद्यालय परिसर मे शौचालय होने के बाद भी बच्चे शौच के बाहर जाते है वज़ह ये बताया रहा है कि विद्यालय में शौचालय तो है लेकिन उसमें ताला बंद रहता है ऐसे में देखने वाली बात होगी की आरोपित सहायक अध्यापक के ऊपर कब और किस तरह की कार्रवाई होती है!!