पुलिस द्वारा घूम जाने वाले मोबाइल को ढूंढ कर वापस किया गया।
पुलिस द्वारा घूम जाने वाले मोबाइल को ढूंढ कर वापस किया गया। सागर जिला में आमजन द्वारा मोबाइल घूमने की शिकायत है दर्ज करवाई गई थी जिसके तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक तरुण तरुण नायक के अलावा साइबर सेल की टीम एवं संबंधित थाना अधिकारी को निर्देश दिया गया गुम मोबाइलों तकनीकी रूप से सर्च किया जाए यह मोबाइल सब्जी मंडी स्कूल कॉलेज आदि स्थानों से गुम हुए थे वह मोबाइलों को साइबर सेल एवं थाना मोती नगर कैंट गोपालगंज मकरोनिया एवं संबंधित थानों के माध्यम से पकड़ लिया गया और आज पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा मोबाइल धारकों को वापस कर दिया गया पुलिस की इस कार्रवाई में साइबर सेल टीम निरीक्षक अनूप सिंह प्रधान आरक्षक अमन तिवारी अमित शुक्ला सौरभ रैकवार आदि का सहयोग रहा। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से आग्रह किया है कि इस प्रकार की घटना गई जानकारी तुरंत थाने में दी जाए ताकि पुलिस सहयोग कर सके पुलिस सहयोग कर सके। जिला ब्यूरो हेड सुशील द्विवेदी की रिपोर्ट