आज बिजावर विधायक निवास पर 21 जनवरी 2023 से निरंतर अनिचित कालीन हड़ताल पर बैठे हुए बिजावर विधुत विभाग के संविदा कर्मी एंव आउट सोर्स कर्मचारियों द्वारा विभाग में संविलियन एंव वेतन वृद्धि सहित प्रमुख 5 सूत्रीय माँगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम विधायक श्री राजेश बब्लु शुक्ला जी को ज्ञापन सौंपा.॥