भोज मुक्त विश्वविद्यालय का एक और कारनामा ताबड़तोड़ रिजल्ट

भोज मुक्त विश्वविद्यालय का एक और कारनामा ताबड़तोड़ रिजल्ट डालने में डूबा दी के पी कॉलेज देवास की नैया
बीएससी साइंस के सभी बच्चों को केवल एक ही सब्जेक्ट बॉटनी में सप्लीमेंट्री
पूरे कॉलेज को एक ही सब्जेक्ट में सप्लीमेंट्री आना यह अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है
अब देखना होगा कि भोज विश्वविद्यालय इस मामले में क्या कार्रवाई करता है
भोज मुक्त विश्वविद्यालय ने बीएससी फाइनल ईयर 2022 का परिणाम आज जारी किया जिसमें के पी साइंस कॉलेज देवास के 152 बच्चों में से 112 बच्चों को बॉटनी में सप्लीमेंट्री आई है
152 बच्चों में से केवल 40 के लगभग बच्चे पास हुए हैं
