जिला जेल दमोह में, क्षमता से अधिक संख्या में कैदी होने के कारण संसाधनों की कमी बनी रहती है एवं अति ठंड होने के कारण,गर्म कपड़ों की जरूरत देखते हुए, माननीय न्यायाधीश श्री प्रकाश कुमार जी उइके की प्रेरणा पर

मकर संक्रांति के अवसर पर,
जिला जेल दमोह में कंबल एवं गरम टोपे के वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया

https://youtu.be/ofRf9C5fIp0
https://youtu.be/ofRf9C5fIp0

माननीय सी जे एम श्री जितेंद्र नारायण सिंह एवं मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश कुमार उइके जी की निरीक्षण विजिट के दौरान,लायंस क्लब दमोह द्वारा, कैदियों को ठंड से बचाव हेतु सामग्री प्रदान की एवं महिला कैदी के छोटे बच्चे को नए वस्त्र दिए गए

जिला जेल अधीक्षक श्री सी एल प्रजापति जी के अनुरोध “जीवन जीने की कला” पर बोलते हुए ,न्यायाधीश श्री उइके जी ने कैदियों को पश्चाताप कर,आने वाले समय में जेल से बाहर निकल कर,स्वस्थ समाज निर्माण के कार्यों को करने एवं दूसरों की मदद करने का आव्हान किया

कार्यक्रम में लायंस क्लब से राजेंद्र अग्रवाल,सुशील गुप्ता,डॉ. आभाष जैन,राकेश अग्रवाल लक्ष्मी अग्रवाल ,डॉ.भानु पटेल, डॉ मुकुल जैन ,जुगल अग्रवाल,सतीश बोहरे की उपस्थिति रही

श्री उइके जी द्वारा, स्वयं कंबल उपलब्ध करा कर ,विशेष योगदान दिया गया

कार्यक्रम का संचालन,लायंस क्लब सचिव ,राजू बुधवानी द्वारा एवं आभार अध्यक्ष निशांत चौरसिया द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *